गोड्डा, अक्टूबर 13 -- बसंतराय। प्रतिनिधि। बसंतराय धपरा पंचायत अंतर्गत बादै गांव के ग्रामीणों को बीते एक वर्ष से शुद्ध पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में 14वें वित्त आयोग की योजना के तहत लगभग चार लाख रुपये की लागत से बना सोलर जलमिनार लंबे समय से खराब पड़ा है, जिससे दर्जनों परिवारों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सोलर जलमिनार गांव के प्रदीप यादव के घर के समीप लगाया गया था। आरंभ में ग्रामीणों को इससे बड़ी राहत मिली थी, लेकिन निर्माण के कुछ ही महीनों बाद जलमिनार ने काम करना बंद कर दिया। ग्रामीण रंजो देवी, निर्मला देवी, प्रयातना देवी, मंटू यादव, चंद्रशी यादव, अनुरूद यादव समेत कई लोगों ने बताया कि जलमिनार से उन्हें शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब वे फिर पुराने हालात में...