गिरडीह, नवम्बर 5 -- गावां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के बादीडीह पंचायत में सोमवार रात 8 बजे से रात्रि रक्त पट्ट संग्रह शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 20 वर्ष से अधिक आयु के कुल 77 लोगों के रक्त के नमूने लिये गये। स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है। यह रोग मच्छर के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। उन्होंने बताया कि इस रोग की समय पर पहचान होने पर इलाज पूरी तरह संभव है। फाइलेरिया की जांच के लिए रक्त नमूना रात में ही लिया जाता है, क्योंकि रात के समय माइक्रोफाइलेरिया नामक कृमि सक्रिय रहता है। इसी कारण शिविर का आयोजन रात 8 बजे के बाद किया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों को फाइलेरिया से बचाव के उपाय भी बताये गये। उन्हें सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने, घर के आसपास सा...