वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी। यज्ञ नारायण सेवा समिति की तरफ से मंडुवाडीह के सरकारीपुरा में सोमवार से शुरु हुए सात दिवसीय लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ के दूसरे दिन मंगलवार को प्रातः काल प्रधान पीठ की पूजा के पश्चात लक्ष्मी-नारायण भगवान का बादाम से सहस्त्रार्चन किया गया। इसके पश्चात भगवान गणेश का बेसन के लड्डू, धान के लावा और दूर्वा से सहस्त्रार्चन कर सुख समृद्धि की कामना की गई। आदित्य मिश्रा के आचार्यतव 12 ब्राह्मणों ने श्रीसूक्त और पुरु सूक्त मंत्र से यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ के यजमान एवं कर्ताधर्ता पं. सुरेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि लक्ष्मी नारायण महायज्ञ काशी में करने का उद्देश्य राष्ट्र कल्याण है। यज्ञकर्ता महंत साकेत धाम पीठाधीश्वर वेदांताचार्य महाराज ने यज्ञ की महत्ता बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...