गुमला, नवम्बर 12 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला थाना क्षेत्र के ढिढ़ौली पोखरा टोली में बादाम तोड़ने की मामूली घटना ने एक मासूम की जान ले ली। मंगलवार देर रात रांची रिम्स में इलाज के दौरान छह वर्षीय मासूम निलेश महतो की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने ढिढ़ौली पोखरा टोली निवासी सुनील खड़िया उर्फ जाटा और सुजीत खड़िया के खिलाफ सदर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार सात नवंबर को मासूम निलेश अपने दादा रामलखन महतो के साथ खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान उसने सुनील खड़िया के खलिहान में रखे बादाम तोड़ लिए। यह देखकर पास ही पुआल में सोए सुनील और सुजीत खड़िया गुस्से में आ गए और निलेश को पकड़ कर बेरहमी से पीट दिया। पिटाई से निलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को छुड़ा कर तत्काल सदर अस्पताल गुमला...