जमशेदपुर, मार्च 2 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद के सिंदरी से टाटानगर बादामपहाड़ मार्ग पर नई मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इससे टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे ने समारोह आयोजित किया था। आमलोगो को नई ट्रेन की सुविधा शनिवार से मिलने लगेगी।रेलवे के अनुसार, नई मेम ट्रेन टाटानगर से शाम में 6 बजे खुलेगी, ताकि जमशेदपुर की विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले मजदूर और कॉलेज व अन्य संस्थानों के छात्रों को पूर्वी सिंहभूम समेत ओडिशा के दूरदराज गांव से आवागमन करने में सहूलियत हो। उन्हें बस और अन्य सड़क मार्ग के वाहनों में ज्यादा किराया से छुटकारा मिलेगा। जबकि नई ट्रेन से ऐसे यात्रियों को भी आवागमन की सुविधा मिली है, जिन्हें ओडिशा के विभिन्न स्टेशनों से टाटानगर आकर मुंबई, पुणे, दिल्ली व हावड़ा-रांची की ट्रेन पकड़नी हो। न...