जमशेदपुर, जनवरी 30 -- बादामपहाड़-क्योंझर नई लाइन का नक्शा रेलवे में तैयार हो गया जबकि गुरुमाहिसानी-बांगड़ीपोसी नई लाइन के लिए मयूरभंज प्रशासन की मदद से जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू है। दक्षिण पूर्व जोन ने एसएस स्वाईं को आरटीआई में यह जवाब दिया है। वहीं, दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम के निरीक्षण के दौरान भी चाकुलिया-बुरामारा, बादामपहाड़-क्योंझर व गुरुमाहिसानी-बांगड़ीपोसी लाइन के कार्यो पर चर्चा हुई थी। मालूम हो कि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के लिए तीनों नई का शिलान्यास किया था। इससे चक्रधरपुर मंडल के ओडिशा स्थित बादामपहाड़ से क्योंझर तक 2106 करोड़ से 82.6 किमी जबकि गुरुमाहिसानी से बांगडीपोसी तक 2549 करोड़ से 85.6 किमी नई लाइन बिछेगा। 168 किमी लंबी दोनों नई लाइन के बीच 13 रेलवे स्टेशन चांदबिल, चाराबांध, बिशोई, बांकी, पात्रा, न्...