नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- यामाहा मोटर इंडिया ने अगस्त 2025 में 60,413 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की। यह पिछले साल अगस्त 2024 की तुलना में मामूली 0.30% YoY ग्रोथ रही, जब कंपनी ने 60,231 यूनिट्स बेची थीं। लेकिन, महीने-दर-महीने (MoM) आधार पर कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया और जुलाई 2025 में इसकी बिक्री 50,365 यूनिट से ज्यादा हुई। कंपनी की बिक्री में 19.95% की ग्रोथ दर्ज की गई। आइए जरा विस्तार से इसकी सेल्स डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति विक्टोरिस और होंडा एलिवेट में कौन पैसा वसूल? जानिए फीचर्स में कौन नंबर-1मॉडल-वाइज सेल्स ब्रेकअपRayZR - सेल्स का सुपरस्टार यामाहा का प्रमुख स्कूटर रेजर (RayZR) अगस्त 2025 में सबसे ज्यादा 20,671 यूनिट्स बिका। यह सालाना आधार पर 27.10% ग्रोथ और मासिक आधार पर 25.88% ग्रोथ रही। यह मॉडल यामाहा के लिए सबसे बड़...