नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सिंगर बादशाह एक मुश्किल में फंस गए हैं। फिल्म संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने बादशाह को एक लेटर जारी किया है। इस लेटर में बादशाह से उनके अपकमिंग कॉन्सर्ट को लेकर सफाई मांगी है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस कॉन्सर्ट को जो ऑर्गेनाइज कर रहे हैं वो पाकिस्तानी नेशनल कंपनी है। बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक पाकिस्तानी कंपनी इस कॉन्सर्ट को स्पॉन्सर कर रही है।क्या लिखा है लेटर में लेटर में लिखा है, 'जैसा कि आप जानते हैं कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सभी आर्टिस्ट और टेक्नीशियन को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि वे पाकिस्तानी नागरिकों या पाकिस्तान स...