नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- रैपर और सिंगर बादशाह अपने हिट और क्वर्की गानों जुगनू, गर्मी, पागल, पानी-पानी और अभी तो पार्टी शुरू हुई है के लिए मशहूर हैं। जब भी उनके गाने प्लेलिस्ट में हों, तो दर्शकों को थिरकने से कोई रोक नहीं सकता। हाल ही में बादशाह ने अपने द अनफिनिश्ड टूर से नॉर्थ अमेरिका को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस टूर ने न सिर्फ रिकॉर्ड ब्रेक किया बल्कि 6 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई भी की। न्यू जर्सी, वर्जीनिया, ओकलैंड, सिएटल, डलास और शिकागो जैसे शहरों में हुए उनके शोज पूरी तरह हाउसफुल रहे और 45,000 से ज्यादा फैंस शामिल हुए. इन सफल शोज के बीच सिंगर को आंखों की सर्जरी से गुजरना पड़ा.हल्के में ली आंखों की दिक्कत टूर के आखिरी शो के दौरान उन्हें आंख में परेशानी हुई, जिसे उन्होंने पहले हल्के में लिया। अब डॉक्टरों ने कन्फर्म किया कि यह कॉर्निय...