सहारनपुर, मई 2 -- मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम बादशाहीबाग में शुक्रवार को भारी पुलिस बल व तहसील प्रशासन की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर पीडब्ल्यूडी विभाग का बुलडोजर चला। पीडब्ल्यूडी विभाग व तहसील प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कराने से दुकानदारों में अफरातफरी मची रही। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बादशाहीबाग में पुलिस चौकी के दोनो ओर हाईवे चौड़ीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसके चलते हाईवे के दोनों ओर नाले तक पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा जमाये दुकानदारों को अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा था, लेकिन विभाग के बार बार कहने पर भी कुछ दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार जेडी, तहसील प्रशासन व भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर बादशाहीबाग पहुंचे और दुकानदा...