हरिद्वार, सितम्बर 26 -- बादशाहपुर में गुरुवार को ज्वालापुर गन्ना समिति के उप चेयरमैन विशेष चौहान ने फीता काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम केवल अयोध्या के राजा ही नहीं, बल्कि धर्म, सत्य और न्याय के प्रतीक हैं। ज्वालापुर गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन बलवंत सिंह चौहान ने कहा कि रामलीला केवल एक नाटक नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी समाज को धर्म और आस्था से जोड़ती रही है। उन्होंने रामलीला के महत्व और समाज में इसके द्वारा पैदा होने वाले आध्यात्मिक संदेश पर जोर दिया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर राज विश्वकर्मा, जगदीश प्रसाद नायक, विनोद सैनी, अमरपाल, अजीत चौहान, राकेश कुमार, संजीव कुमार, किशनलाल, बिजेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...