गुड़गांव, दिसम्बर 17 -- गुरुग्राम। फाजिलपुर इलाके में बादशाहपुर नाले के कॉरिडोर के बीचों-बीच एक युवक का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं। पुलिस को अंदेशा है कि युवक की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि कॉरिडोर पर एक शव पड़ा है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवक का शरीर और उसके कपड़े इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि मौके पर शिनाख्त करना नामुमकिन था। पुलिस ने आसपास के इलाके में गहन सर्च अभियान चलाया, लेकिन मृतक से जुड़ा कोई भी दस्तावेज या पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस युवक के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत सूचित करें। पुलिस द्वारा जारी हुलिया इ...