लखनऊ, मार्च 8 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने कहा कि बादशाह नगर रेलवे स्टेशन का निर्माणकार्य 30 जून तक पूरा होगा। वह शनिवार को स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पर सेकेंड इंट्री की तरफ सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, एप्रोच रोड, स्टेशन भवन पाथ-वे, लैंड स्केपिंग, फसाड, पोर्च का कार्य, वेटिंग हाल, प्रसाधन ब्लाक और पीआरएस काउंटर बन गया है। वहीं प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पीपी शेल्टर भी लग गया है। अब फर्स्ट इंट्री की सर्कुलेटिंग एरिया, पोर्च के रिनोवेशन, कक्षों के रिनोवेशन, प्लैटफॉर्म की फ्लोरिंग, प्लेटफार्म नंबर एक पर पीपी शेल्टर लगाने का काम होगा। जिस पर डीआरएम ने स्टेशन के निर्माण कार्य को 30 जून और एफओबी को 30 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...