सहरसा, नवम्बर 22 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के जमालनगर पंचायत अंतर्गत बादशाहनगर गांव में शुक्रवार को किसानों के खेत में धान की क्रॉप कटिंग किया गया। धान की क्रॉप कटिंग के बाद पैदावार का आकलन किया गया। इस दौरान उपस्थित बीडीओ गुलशन कुमार झा तथा बीएओ संजीव कुमार सौरव की मौजूदगी में किसानों के खेत में क्रॉप कटिंग किया गया। बादशाहनगर गांव निवासी किसान मो अहसन के खेत में करीब 10x5 मीटर की दूरी के धान लगे खेत में क्रॉप कटिंग किया गया। जिसमें 4 किलो 320 ग्राम फसल का उत्पादन हुआ। इससे प्रति हेक्टेयर 8 क्वींटल 64 किलो का पैदावार का आकलन किया गया। वहीं इस दौरान बीडीओ तथा बीएओ ने भी खुद से धान की फसल को काटी। इस मौके पर कृषि विभाग के कोर्डिनेटर संजीव कुमार सहित किसान सलाहकार रविन्द्र कुमार रवि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...