दिल्ली, जून 26 -- दिल्ली में मॉनसून कब आएगा? बारिश कब होगी? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो दिल्लीवाले रोज पूछते हैं,लेकिन जवाब नहीं मिल रहा। उमस के चलते लोगों की हालत खराब है,कूलर-एसी ठंडक तो दे रहे हैं,लेकिन मौसम अलग इम्तेहान ले रहा है। आसमान में बादल तो हैं पर झूमकर नहीं बरस रहे। मौसम की इस फिरकी ने दिल्लीवालों को भी हैरत में डाल रखा है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में मॉनसून के आने और बारिश न होने की वजह साफ कर दी है।क्यों नहीं बरस रहे दिल्ली में बदरा? मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि पिछले 3-4 दिनों से दिल्ली में बादल छाए हुए थे। हालांकि,इस दौरान क्षेत्र के कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हुई। इन दिनों दिल्ली में लगातार दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि सतह से लगभग 2 किमी ऊपर तक दिल्ली के दक्षिण में पूर्व-पश...