भभुआ, दिसम्बर 3 -- शादी, तिलक, हल्दी व अन्य समारोह होने पर जब बादल से आसमान घिर जाता है तब चापाकल के पानी से काम चलाते हैं वनवासी पहाड़ की तलहटी में बसा अधौरा प्रखंड के विनोबानगर का हाल सौर ऊर्जा प्लेट से संचालित होता है पंप, बिजली से कनेक्ट नहीं (पेज चार की बॉटम खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। जब बादल रहता है तब नल-जल योजना से पीने व अन्य काम निपटाने के लिए पानी नहीं मिल पाता है। हल्की धूप रहने या धूप-छांव के दौरान मोटर चालू करने पर काफी कम पानी मिल पाता है, जिससे पहाड़ की तलहटी में बसे अधौरा प्रखंड के विनोबानगर गांव के वनवासियों की परेशानी बढ़ जाती है। हालांकि उनकी यह समस्या बरसात के दिनों में गहरा जाती है। जब अधौरा प्रखंड का अधिकांश हिस्सा गर्मी के दिनों में जल संकट से जूझता है, तब इस गांव के लोगों को पर्याप्त पानी मिल जाता है। इसकी वजह सौर ...