नई दिल्ली, जून 26 -- दिल्ली की गलियों में हर कोई आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठा है। बादल घने, हवाएं तेज, मौसम विभाग के अलर्ट की गूंज, फिर भी बारिश की एक बूंद नहीं। दिल्लीवाले उमस के इस चैंबर में फंसे हुए हैं, जहां पसीना और परेशानी दोनों चरम पर हैं। आखिर मॉनसून दिल्ली से रूठा क्यों है? क्या है इसके पीछे की वैज्ञानिक वजह? आइए समझते हैं।बादल तो हैं, पर बारिश कहां? पिछले तीन दिनों से दिल्ली के आसमान पर काले-घने बादल मंडरा रहे हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन दिल्ली सूखी पड़ी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिल्ली के ठीक ऊपर कन्वेक्टिव एक्टिविटी, यानी बादलों का वह जादू जो बारिश बनाता है, कमजोर पड़ रहा है। इसका कारण है दिल्ली की भौगोलिक स्थिति और हवाओं का खेल। दिल्ली एक लैंडलॉक्ड है, इसके ऊपर चक्र...