नई दिल्ली, अगस्त 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में रविवार को दिनभर छाए बादल और बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आने की उम्मीद है। दिल्ली के लोग पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी और उमस का सामना कर रहे थे। लेकिन, शनिवार शाम से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। लगभग पूरी दिल्ली में हुई हल्की से मध्यम बारिश से हवा में नमी का स्तर बढ़ा है। रविवार सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे और बीच-बीच में तेज धूप भी निकलती रही। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। कुल मिलाकर इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली के पूसा क्षेत्र में दिन के स...