जमुई, अप्रैल 24 -- बादल फटना जमुई के तीन परिवारों के लिए हुआ शुभ बादल फटना जमुई के तीन परिवारों के लिए हुआ शुभ जाने वाले थे पहलगाम, रास्ते में ही पुलिस ने रोका आतंकवादी घटना के बाद वापस लौट रहा परिवार फोटो: 17 जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि तीन दिन पूर्व कश्मीर में बादल फटना जमुई के तीन परिवार के लिए शुभ साबित हुआ। अगर बादल ना फटा होता तो तीन परिवार के 12 लोग पहलगाम में आतंकी घटना के शिकार हो सकते थे। जमुई के अमित राज भगत, आशीष केसरी और दुमका के कुंदन केसरी अपने परिवार के साथ जम्मू कश्मीर के ट्रिप पर निकले थे। वैष्णो देवी में पूजा करने के उपरांत उन लोगों को गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, अनंतनाग जैसे जगह पर घूमने का प्लान तय था। टूर पैकेज के तहत तीनों परिवार के 12 लोग पहलगाम के लिए जा रहे थे। रास्ते में बादल फटने पर लैंड स्लाइडिंग के कारण पूरा रा...