बस्ती, मई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। कई दिनों से बढ़ते तापमान से शनिवार सुबह लोगों को राहत मिली। कारण शनिवार की भोर से बादल छाए होने के कारण तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। शनिवार सुबह ऐसा लग रहा था कि पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होगी। सुबह के समय खुशनुमा मौसम में स्कूली बच्चे अपने-अपने स्कूल पहुंचे, लेकिन 12 बजे से मौसम ने अचानक अपना तेवर फिर से बदल गया और तेज धूप से बचने के लोग छांव की तलाश करते दिखे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक दिन में 12 बजे से तापमान में बढ़ोत्तारी होती गई। यह बढ़ोत्तरी दोपहर तीन बजे तक 41 डिग्री सेल्सियम को पार कर गया। ऐसे में बाजार में बिना किसी एहतियात के निकले हुए लोगों काफी मुश्किलों का सामना करते दिखे। कुछ महिलाएं अपने-अपने बच्चों को अपने साड़ी के आंचल से ढ़ककर शहर में आ...