मुंगेर, जुलाई 23 -- तारापुर, निज संवाददाता। श्रावणी मेला में कांवरिया मार्ग पर भक्ति और श्रद्धा की गंगा प्रवाहित हो रही है। संपूर्ण मार्ग बोलबम और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा है। शिवभक्तों की टोलियां प्रेम,भाईचारे और समर्पण की अनोखी मिसाल पेश करते हुए सुल्तानगंज से देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम की ओर आगे बढ़ रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही नेपाल और भूटान से भी हजारों श्रद्धालु कांवर लेकर बाबा धाम की यात्रा पर निकले हैं। मंगलवार को सुबह से ही कांवरिया मार्ग में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौसम ने भी कांवरियों का भरपूर साथ दिया। आसमान में हल्के बादलों के कारण धूप-छांव से कांवरियों को गर्मी से राहत मिली। धोबई टेंट सिटी में विश्राम कर रहे जमशेदपुर के रौशन,भरत,चांदनी,मुनेश्वर, रंजन, प्रीति बाला, रंजू लता,अलका श्री,हेमलता ने बताया क...