अयोध्या, मार्च 17 -- अयोध्या, संवाददाता। मौसम में उठापटक जारी है। रविवार की सुबह जिले भर में बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी। जिले में कुछ जगहों पर तेज बूंदाबांदी भी हुई लेकिन कुछ देर बाद एकाएक फिर तेज धूप निकल आई और दोपहर होते- होते दिन का तापमान बढ़कर 36.5 डिग्री सेल्सियस हो गया। गर्मी लोगों को परेशान करने लगी। वहीं दूसरी तरफ खेतों में खड़ी फसल झुक गई जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। जिले के मिल्कीपुर में कुमारगंज, इनायत नगर, कुचेरा बाजार, भागीपुर ,मवई खुर्द, आस्तीकन ,मवई कला, बीकापुर ,पूराबाजार , दर्शन नगर इत्यादि जगहों पर सुबह गरज चमक के साथ तेज बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो दस मिनट से अधिक चली। पानी इतना गिरा की क्षेत्र के गड्ढों में पानी भर गया, सड़कों पर कीचड़ फैल गया। हवाएं भी काफी तेज चलीं। जबकि अयोध्या के शहरी क्षेत्...