भागलपुर, मई 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते दो दिन से दिन में बादल छाए हुए थे, जिससे लोगों को बहुत हद तक गर्मी से निजात मिल चुकी थी। गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए तो सूरज ने अपनी तपिश बढ़ा दी। आलम ये हुआ कि गुरुवार को दिन भर लोगों के गर्मी व उमस ने पसीने छुड़ा दिये। हालांकि इस दौरान मध्यम गति से बही पूर्वी हवाओं ने छांव व खुले में लोगों को गर्मी व उमस से राहत दी। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अगले दो दिन यानी शनिवार तक आंशिक बदरी के बीच एक से दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार की शाम में सन्हौला में हुई थी 59.0 मिमी बारिश भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार की शाम में सन्हौला क्षेत्र में 59.0 मिमी बारिश हुई थी, जो बुधवार को बिहार के सभी जिलों में हुई बारिश में सर्वाधिक थी। हालांकि शहर में एक बू...