दरभंगा, जून 21 -- बिरौल, एक संवाददाता। बिरौल-बेनीपुर एसएच 56 पर गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में विनोद मुखिया के 23 वर्षीय पुत्र बादल मुखिया की मौत की घटना ने दो परिवारों को झकझोरकर रख दिया। बादल की शादी इसी छह जून को धूमधाम से हुई थी। घटना के समय वह ससुराल जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इसकी जानकारी मिलते ही मृतक की नवविवाहिता पत्नी तारा कुमारी मूर्छित होकर गिर गई। बेहोश पड़े मृतक के ससुर बच्चे लाल सहनी इस घटना के बाद कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे। बस अपने दामाद को टकटक निहार रहे थे। मुखिया कैलाश देवी ने बताया कि बच्चे लाल ने अपने बेटी की शादी धूमधाम से की थी। इस घटना ने सभी को झकझोरकर रख दिया है। इधर, मृतक के गांव शिवनगरघाट में दूसरे दिन शुक्रवार को पोस्टमार्टम से लाश पहुंचत...