नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में सोमवार को दिनभर घने बादल छाए रहे। इस बीच कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जबकि रिज क्षेत्र में बादल जमकर बरसे। इसके चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में एक दिन पहले की तुलना में लगभग दो डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी बारिश हो सकती है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार की सुबह से ही बादल छाए रहे। दिन के समय ठंडी हवा चलती रही। इस बीच दिल्ली के पालम, लोधी रोड, राजघाट और मयूर विहार इलाके में हल्की बारिश भी हुई। वहीं, रिज क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। रिज मौसम केन्द्र ने 29.6 मिमी बारिश रिकार्ड की है। मौसम में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिका...