जौनपुर, दिसम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। तीखी हवा के साथ शुक्रवार की सुबह से आसमान में बादल और धुंध डेरा जमा लिए हैं। मौसम विद के अनुसार सप्ताहभर धूप होने की उम्मीद नहीं है। प्रशासन ने कोहरा बदली और ठंड गलन को देखते कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद कर दिया है। इससे छोटे बच्चों को राहत मिली है। अभिभावक भी उन्हें तैयार करने की झंझट से मुक्ति पाए। गुरुवार को दिनभर कोहरा और धुंध छाए रहे। क्षण मात्र के लिए भी सूर्य के दर्शन नहीं हुए थे। हालांकि रात में कोहरा मामूली रूप से रहा लेकिन 10-11 बजे के बाद घने बादल छा गए जो शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक बने हैं। वैसे मौसम के जानकार डा.दिलीप कुमार सिंह ने सप्ताहभर धूप नहीं होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। रात में गेहूं की सिंचाई करने वाले किसान शीत भरी पछुआ हवा के चलते ठंड और गलन से कांप गए। आम जनजीवन के...