नैनीताल, फरवरी 23 -- नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी नैनीताल का मौसम रविवार को मिलाजुला बना रहा। सुबह के समय जहां हल्की धूप खिली रही, वहीं कुछ समय बाद कोहरे के साथ घने बादल पूरे दिन आसमान में डेरा डाले रहे। मौसम के इस मिजाज से तापमान में थोड़ा गिरावट आई है। शाम के समय ठंड में और अधिक बढ़ोतरी हो गई। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटकों की चहल पहल देखने को मिली है। नौकायन के लिए भी पर्यटकों की भीड़ लगी रही। शहर में नैना देवी मंदिर, स्नोव्यू, बारापत्थर, रोपवे, हिमालय दर्शन आदि स्थानों पर पर्यटकों का आना जाना लगा रहा। नौका चालक समिति के सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि जनवरी की तुलना में फरवरी में 30 फीसदी तक कारोबार बढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान...