नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने कहा है कि बादलों में नमी कम होने की वजह से कृत्रिम बारिश नहीं हुई। हालांकि, इस परीक्षण से बहुत उपयोगी जानकारी मिली है। संस्थान के निदेशक मनिंद्र अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर खर्च की गई धनराशि की तुलना में इस प्रक्रिया की लागत ज्यादा नहीं है। अग्रवाल ने बताया कि अपर्याप्त नमी के कारण दिल्ली में बुधवार को होने वाले कृत्रिम बारिश के परीक्षण को रोक दिया गया। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आईआईटी कानपुर के सहयोग से बुराड़ी, उत्तरी करोल बाग, मयूर विहार आदि क्षेत्र में कृत्रिम बारिश के लिए दो परीक्षण किए थे। हालांकि, इसके बावजूद बारिश नहीं हुई। परीक्षणों के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नाममात्र की बारिश होने की ब...