देवरिया, अक्टूबर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। चार दिवसीय छठ महापर्व के अंतिम दिन मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत का पारायण किया। सुबह की बूंदा-बूंदी भी व्रतियों के श्रद्धा और उत्साह को जरा भी डिगा नहीं पाई। हालांकि बदली के चलते छठ व्रतियों को भगवान सूर्य का दर्शन नहीं हो पाया। बीते शनिवार से नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू हुआ। इन दिनों में शहर से लेकर गांव तक छठ पूजा की धूम रही। रविवार की शाम को खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जल व्रत शुरू हो गया था। मंगलवार को पर्व का अंतिम दिन था। इसकी तैयारी के मद्देनजर व्रती महिलाएं रात करीब दो बजे ही जाग गईं। सबसे पहले दातुन, स्नान आदि कर व्रती महिला...