बदायूं, फरवरी 17 -- साफ मौसम के बीच फिर से मौसम का मिजाज बदलता दिख रही है। बादलों की दस्तक के बाद किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। किसान परेशान नजर आ रहे हैं। इसकी वजह से किसान सहित आमजन परेशान है। कि अब अगर बारिश हुई तो आलू और सरसों की फसल को बहुत नुकसान हो जायेगा। वहीं एक बार फिर से ठंडक का मौसम वापस लौट आयेगा। रविवार की सुबह तो रोजाना की तरह साफ मौसम के बीच हुई लेकिन दिन में मौसम का मिजाज कई बार बदला। जिससे लोगों को आशंका है कि हल्की बारिश हो सकती है। सुबह के समय मौसम साफ हुआ और फिर दोपहर के समय बादलों ने दस्तक दे दी। बादलों की दस्तक से बार-बार धूप खिलती रही तो बार-बार बादल आते रहे। शाम तक बार-बार यही होता रहा और बादलों से बारिश की उम्मीद दिखने लगी है। बादलों की लुकाछिपी के खेल के बीच बादलों पूरा दिन निकला है। अगर बारिश हल्की भी...