मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- घने कोहरे की फैली चादर जमीन से उठकर आसमान पर चढ़ गई जिसकी वजह से कोहरे के गहरे बादल धूप को निगल गए। सामान्य जनजीवन पर फिर कोल्ड डे जैसे हालात सितम बरपाते दिखे। मुरादाबाद मंडल में मंगलवार को पूर्वान्ह के समय भी दिन जैसी रोशनी नदारद नजर आई। आसमान पर छाए घने कोहरे के बादलों के चलते दिन जैसी दृश्यता गायब रही। लोगों को सुबह जैसा एहसास हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार, आसमान पर बादलों की शक्ल में छाए घने कोहरे की वजह से धूप निकलने की संभावना क्षीण हो गई जिसके चलते कोल्ड डे का असर बना रहा। मुरादाबाद में दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री से नीचे बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...