रामपुर, अप्रैल 10 -- मौसम का मिजाज गुरुवार को बदला हुआ है। आसमान में सुबह से ही बादलों का डेरा जमा है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चल रहा है। कुछ खेतों में फसल कटने को है तो कुछ में कटने के बाद गेहूं निकालने की तैयारी की जा रही है। मौसम को देखकर गेहूं उत्पादक किसानों की बेचैनी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...