अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धनीपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला एक प्रशिक्षु विमान अचानक बादलों के बीच भटक गया। पायलट को दिखाई देना बंद हो गया, जिसके बाद ट्रैफिक कंट्रोलर ने विमान की दोबारा अलीगढ़ हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराई। अलीगढ़ धनीपुर हवाई अड्डे से प्रशिक्षु विमान विभिन्न स्थानों के लिए रोजाना उड़ान भरते हैं। गुरुवार को पायलटों के प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान बादलों में घिर जाने के कारण रास्ता भटक गया। इसके बाद 25 किलोमीटर दूर जाकर सुरक्षित वापस लौट आया। विमान की सुरक्षित लैंडिंग अलीगढ़ एयरपोर्ट पर ही कराई गई। पायनियर फ्लाइंग एकेडमी का डी-40 सोलो (एकल) विमान अलीगढ़ से रामनगर के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान बादल के एक टुकड़े से घिर गया। इसके चलते पायलट कुछ देर के लिए रास्ता नहीं...