बदायूं, जुलाई 12 -- उमस भरी गर्मी के बीच बादल बारिश की जगह सितम बरसा रहे हैं। सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाए रहे लेकिन वर्षा का बस इंतजार बना रहा। भीषण उमस और बादलों की ओट से निकलने वाली धूप ने लोगों को दिन भर बेचैन किया। भीषण गर्मी से लोग पसीना-पसीना होते रहे। शुक्रवार को भीषण गर्मी रही है। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा है। सुबह से ही तेज और चटकदार धूप रही है। दोपहर तक धूप ने सितम ढहाया है। इसके बाद बार-बार काली घटाएं बादलों की छांई और फिर शाम के समय बूंदाबांदी हुई है। बार-बार लग रहा था कि मानो अभी चंद मिनटों में रिमझिम बारिश शुरू हो जाएगी। कभी बादल घने और काले होकर उम्मीद जगाते तो कभी छितर कर लोगों को मायूस कर देते। बादलों के आने-जाने के सिलसिले में सूर्यदेव भी सितम बरसाने से पीछे नहीं हटते। तुरंत धू...