कटिहार, जून 1 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में शनिवार को दोपहर में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद जहां लोगों को थोड़ी राहत की उम्मीद जगी, वहीं बढ़ती उमस ने आमजन के साथ किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। दिनभर आसमान में करीब 70 फीसदी बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं के बराबर होने से वातावरण गर्म और चिपचिपा बना रहा। जिले में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने देर रात तक बूंदाबांदी की संभावना जताई है, लेकिन उससे पहले बढ़ी उमस ने परेशानी खड़ी कर दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हवा की दिशा में भी बदलाव होगा और 7 से 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा बहने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के वै...