मऊ, मई 1 -- मऊ। बादलों के बीच धूप-छांव और पूर्वा हवा चलने से बुधवार को भीषण गर्मी और लू से लोगों ने राहत महसूस की। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान मंगलवार की अपेक्षा लगभग एक डिग्री से ज्यादा बढ़कर 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की गई और 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बाजार में शीतल पेय पदार्थ के साथ ककरी और खीरा की भी बिक्री तेज हो गई है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में अप्रैल महीने के शुरुआती सप्ताह के दौरान भीषण गर्मी के कारण लोग उमस और गर्मी से काफी परेशान हो गए थे। साथ ही पारा भी 40 डिग्री पार पहुंच गया था, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से तापमान में आई गिरावट के साथ ही हवा में नमी के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। बुधवार को अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25...