अमरोहा, जून 3 -- बादलों की रूसवाई ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। अच्छी बारिश नहीं होने से धान व गन्ना उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गई है। आसमान में उमड़ रहे बादल बिन बरसे ही किसानों को रिझा कर लौट रहे हैं। अच्छी बारिश न होने से उमसभरी गर्मी ने आबादी का पसीना निकाला दिया है। ज्येष्ठ माह बीतने वाला है लेकिन अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। बारिश न होने से उमसभरी गर्मी में आमजन का बुरा हाल है। पूरे दिन पसीने से तरबतर होने के बाद रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने भी रुलाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के बारिश से जुड़े पूर्वानुमान भी सटीक साबित नहीं हो रहे हैं। इस बावत उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि किसान धैर्य रखें। मानसून सक्रिय बना हुआ है। 15 जून तक मानसूनी बारिश शुरू हो सकती है। इसके पहले...