कटिहार, जून 27 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत सीमांचल के इलाके में आसमान फिर से किसान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ पंकज कुमार के अनुसार, अगले 24 घंटे में आसमान में लगभग 50 फीसदी बादल छाए रहेंगे और देर रात तक जिले के कई हिस्सों में 6.9 मिमी तक बारिश होने की संभावना है। इस बीच गुरुवार को 70 फीसदी बादलों की मौजूदगी रही और कई इलाकों में 14 मिमी बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा, जबकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हवाओं की दिशा और रफ्तार भी बदलाव का संकेत दे रही है। पूरब दिशा से 6 से 16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जो अगले दिन उत्तरी हवा 8 से 16 किमी प्रतिघंटा तक बनी रह सकती हैं। मौसम का बदलाव किसानों के लिए ला...