मुजफ्फर नगर, मई 25 -- दो दिन से भीषण गर्मी की मार झेल रहे जनपदवासियों को रविवार की अल सुबह हुई झमाझम बारिश से राहत मिली है। अल सुबह लगागार साढ़े तीन घटे हुई तेज बारिश से जहां अनेक स्थानों पर पानी भर गया, वहीं आने-जाने वालों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। जनपद में पिछले दो दिन से भीषण गर्मी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रविवार की अल सुबह अचानक मौसम खराब हो गया और बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी। हालांकि बारिश से पहले हल्की हवा चली, परंतु आंधी नहीं चलने के कारण कहीं किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। तेज बारिश से हालांकि किसानों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि बारिश को खेती के लिए लाभकारी बताया है। सुबह के समय झमाझम बारिश करीब 4 बजे शुरू हुई और यह बारिश लगातार 7.30 बजे तक होती रही। बारि...