लखनऊ, जून 2 -- हल्की उमस के बीच सुबह से लेकर दोपहर तक आसमान बादलों से ढंका रहा। करीब दो ढाई घंटे की धूप के बाद फिर पश्चिम दिशा से आए काले बादलों ने डेरा जमा लिया। नतीजतन शहर के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा चक्रवाती हवा की परिस्थितयां मंगलवार को अपने चरम पर होंगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 27.5 रहा जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक था। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार ऐसे में लखनऊ और आसपास के इलाकों समेत कई जिलों में तेज आंधी चलने, बिजली कड़कने के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मध्य पाकिस्तन के ऊपर निचले क्षोभमंडल में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। द...