कटिहार, जून 22 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शनिवार को दिनभर आसमान में 80 फीसदी बादल छाए रहे और देर रात तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, अगले 24 घंटे में बादल और घना असर दिखाएंगे। रविवार को करीब 90 फीसदी आसमान बादलों से घिरा रहेगा, जिससे तेज धूप से राहत तो मिलेगी पर उमस भी बढ़ सकती है। शनिवार को दिन में रह रहकर खिली धूप और उमस का अहसास लोगों को मिलने लगा था। बारिश का असर खेती पर वैज्ञानिकों ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में देर रात तक 15 मिमी तक वर्षा हो सकती है, जो खेतों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगी। खासकर जिन क्षेत्रों में अब तक पटवन के साधन नहीं जुट पाए हैं, वहां यह बारिश बुआई में बड़ी राहत दे सकती है। शनिवार को भी कुछ ...