कटिहार, जुलाई 10 -- कटिहार, वरीय संवाददाता । बुधवार को कटिहार जिले का आसमान 80 फीसदी तक बादलों से ढका रहा। जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को बूंदाबांदी हुइ। बावजूद बारिश के बाद उमस बरकरार रहा। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के मुताबिक,गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिले के विभिन्न हिस्सों में 9.4 मिमी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे खेतों की नमी में बढ़ोतरी होगी। जिले में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में लगभग 2 डिग्री की वृद्धि संभावित है। रात का तापमान स्थिर बना रहेगा, जिससे रातें उमस भरी हो सकती हैं। पूर्व दिशा से चलने वाली हवाएं 12 से 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बहेंगी। ये हवाएं नमी को खेतों तक पहुंचाने में मदद करेंगी, ज...