कौशाम्बी, दिसम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता दोआबा में पिछले दो दिनों की तरह शनिवार को भी कड़ाके की ठंड पड़ी। भोर में कोहरा और उसके बाद बादल छाए रहे। दोपहर करीब 12 बजे के आसपास बादलों की ओट से धूप निकली तो गलन भरी हवाओं के कारण बेअसर रही। हाड़ कपाती ठंड में बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल गए। सर्दी के कारण इंसानों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आए। मौसम विभाग के जानकारों का मानना है कि सर्दी का सितम आगे और भी परेशान करेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते जिले का मौसम अचानक परिवर्तित हो गया है। गुरुवार को सुबह से शाम तक धुंध और कोहरा ही छाया रहा। शुक्रवार को धूप निकली लेकिन उसका कोई खास असर नहीं रहा। शनिवार को भी सर्दी का सितम जारी रहा। भोर में घना कोहरा छाया था। हालत यह रही कि चंद कदम की दूरी पर भी दिखना मुश्किल था। इसके बाद भी सूर्यदेव के द...