बक्सर, जून 24 -- बिजली कटौती पूरे जिले में तापमान 36 डिग्री से घटकर 32 डिग्री पर आ गया बारिश के दौरान कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी होती रही फोटो संख्या-30, कैप्सन- मंगलवार को अंबेडकर चौक पर बारिश से बचने के लिए छाता ओढ़ जाती युवतियां। बक्सर, हिप्र। हल्की बारिश के बीच बढ़ी उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। जिले के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। दो दिन पूर्व हुई बारिश के कारण जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बों में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे तापमान 36 डिग्री से घटकर 32 डिग्री पर आ गया। शहर में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। रूक-रूक कर हल्की बारिश के कारण उमस बढ़ गई है। वहीं बारिश के दौरान कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी होती...