भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच 4.4 मिलीमीटर हल्की बारिश हुई। वहीं अधिकांश समय धूप निकलने के कारण लोगों को उमस का अहसास हुआ। दिन का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.3deg डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी की अधिकतम मात्रा सुबह में 85 प्रतिशत रहा। वहीं औसत 8.4 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 अगस्त तक जिले में एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है। आसमान में मेघ छाये रहेंगे। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री रहने की संभावना है। बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल...