लखीमपुरखीरी, जून 2 -- लखीमपुर, संवाददाता। रविवार को मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आया। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे लोगों को दिन की शुरुआत में हल्की राहत महसूस हुई, लेकिन दोपहर होते-होते धूप तेज हो गई और तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर के समय तेज धूप के कारण सड़कों पर कम लोग ही नजर आए। सड़कों पर निकली महिलाएं छाता लेकर धूप से बचने की कोशिश करती नजर आईं। तेज धूप के बीच तेज हवाएं भी चलीं। 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही गर्म हवाओं ने गर्मी और बढ़ा दी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी सप्ताह में लखीमपुर और आसपास के क्षेत्रों में आंधी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना ब...