अल्मोड़ा, फरवरी 4 -- रानीखेत। मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मंगलवार सुबह से ही आसमान घने बादलों से ढका रहा। दोपहर में कुछ बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन बारिश नहीं हो सकी। बूंदाबांदी के चलते ठंड में फिर इजाफा होने लगा है। देर शाम तक आसमान बादलों से ढका रहा। अब रवी की फसल बुआई का समय नजदीक आ रहा है। काश्तकार अच्छी बारिश के इंतजार में हैं। लेकिन बारिश नहीं होने से उनमें मायूसी है। मौसम के जानकार आनंद अग्रवाल ने बताया कि बादलों में अच्छी बारिश का दम नहीं है। तापमान 10 डिग्री रिकार्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...