नई दिल्ली, मई 19 -- दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 दिन तक बादल, तेज हवा और पानी वाला मौसम बना रहेगा। बीच-बीच में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी चलने के आसार हैं। इसके चलते अधिकतम पारा 40 डिग्री या इससे नीचे रहेगा। राहत की बात यह है कि मई में लू चलने की संभावना बेहद कम है। मौसम विभाग ने सोमवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इसके चलते हवा में अब भी नमी बनी हुई है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार सुबह से ही तेज धूप निकली रही और 11 बजे तक धूप बेहद कड़ी हो गई। तेज धूप के साथ-साथ वायुमंडल में मौजूद नमी ने भी लोगों को परेशान किया। लेकिन शाम होते ही मौसम खुशनुमा हो गया। ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत दी। मध्य दिल्ली के इलाकों, महारानीबाग, मयूर विहार के साथ ही गाजि...