हजारीबाग, अप्रैल 29 -- बड़कागांव , प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत ग्राम बादम में श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुई। कलशयात्रा पंचवाहिनी माता स्थान से निकाली गई जो महतो मोहल्ला, बनिया मोहल्ला, बस स्टैंड, डांभाडीह होते हुए सिमासी बागी नदी पहुंची। यज्ञकर्ता आचार्य मनोज पांडेय ने सीमासी बागी में विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए जल को कलशों में भरा गया। रास्ते में श्रद्धालु ढोल नगाड़ों व गाजे-बाजे के साथ पंचवाहनी मंदिर यज्ञ स्थल प्रांगण पहुंचे। कलश यात्रा के दौरान भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, बड़कागांव मध्य जिप सदस्य सुनीता देवी, मुखिया बासुदेव यादव सहित हजारों की संख्या में महिला,पुरुष भक्ति भाव के साथ शामिल हुए। इस दौरान हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखी गई । मुस्लिम...