हजारीबाग, जनवरी 14 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के बादम में मकर संक्रांति के अवसर पर इस वर्ष भी ऐतिहासिक मां पंचवाहिनी मंदिर में बुधवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। पूजा समिति के नेतृत्व में दो दिन 15 और 16 जनवरी को दोपहर एक बजे से संध्या आठ बजे तक भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भजनों तथा जीवंत झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं वर्षों पुरानी परंपरा को निभाते हुए 15 जनवरी को मेले में आने वाले हज़ारों श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। बादम पंचायत के लोगो ने मंदिर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह मंदिर पूरे हजारीबाग जिले में विख्यात है। मान्यता है कि यहाँ स्नान कर मां पंचवाहिनी की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। य...